बेगमगंज। बेगमगंज निवासी दो सगे भाइयों को एक को 1 वर्ष के लिए तो दूसरे को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है वहीं एक अन्य को भी 1 वर्ष के लिए जिला बदर किये जाने से आदतन अपराधियों में हड़कंप मच गया है। इससे पहले भी पिछले सप्ताह दो लोग 6 माह के लिए जिला बदर हो चुके हैं।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अरविन्द कुमार दुबे द्वारा पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल के प्रतिवेदन पर विभिन्न अपराधों में लिप्त आरोपी प्रदीप उर्फ सेठी पिता शिवलाल सिलावट निवासी गणेश मंदिर के पास चोरबावड़ी थाना बेगमगंज को एक वर्ष के लिए रायसेन जिला तथा रायसेन जिले के सीमावर्ती जिलों की राजस्व की सीमाओं से निष्कासित किया गया है। आरोपी वर्ष 2000 से लगातार आपराधिक कृत्य में लिप्त है। आरोपी के विरूद्ध विभिन्न अपराधों में 19 प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
इसी प्रकार विभिन्न अपराधों में आरोपी लालू उर्फ अयान अली पिता बाकर अली निवासी हदाईपुर टेकरी थाना बेगमगंज को एक वर्ष के लिए रायसेन जिला तथा रायसेन जिले के सीमावर्ती जिलों की राजस्व की सीमाओं से निष्कासित किया गया है। आरोपी वर्ष 2016 से लगातार आपराधिक कृत्य में लिप्त है। वहीं आरोपी लालू का एक और भाई आदिल अली पुत्र बाकर अली निवासी हदाईपुर टेकरी थाना बेगमगंज को भी 06 माह के लिए रायसेन जिला तथा रायसेन जिले के सीमावर्ती जिलों की राजस्व की सीमाओं से निष्कासित किया गया है। आरोपी वर्ष 2016 से लगातार आपराधिक कृत्य में लिप्त है। आरोपी के विरूद्ध विभिन्न अपराधों में 09 प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
न्यायालय कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा आरोपी प्रदीप उर्फ सेठी और आरोपी लालू उर्फ अयान अली, आरोपी आदिल अली को जिलाबदर करने संबंधी पारित आदेश के अनुसार जिला रायसेन एवं जिला रायसेन के सीमावर्ती जिला भोपाल, विदिशा, सागर, सीहोर, नर्मदापुरम् एवं नरसिंहपुर जिले की राजस्व सीमाओं से निष्कासित किया गया है।