ज्ञापन सौंपते आशा उषा कार्यकर्ता |
बेगमगंज। आशा ऊषा कार्यकर्ताओं ने जुलूस की शक्ल में तहसील पहुंचकर एसडीएम सौरभ मिश्रा को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा जिसमें प्रमुख रूप से 4 माह से वेतन नहीं मिलने की बात कही गई है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि हम स्वास्थ्य विभाग की आशा एवं ऊषा पर्यवेक्षकों को विगत 4 माह से वेतन नही मिल रहा है। विभाग प्रमुख से मासिक एवं लिखित आवेदन देकर अवगत कराया गया जिस पर विभाग द्वारा बोल दिया जाता है कि आप कार्य करो पैसा कहा जा रहा है पैसा तो आ ही जायेगा ऐसा कहते हुए 4 माह हो गए है वेतन ना मिलने से हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है हम लोगों को उधार पैसा लेकर कार्य कार्य करना पड़ रहा है। जो भी पैसा आता है। वो आधा अधूरा आता है। वो भी 4 माह बाद हम लोग चाहते हैं कि हमारा वेतन हर माह की 10 तारीख तक प्राप्त हो एवं एक मुश्त दिया जाए किस्तों में ना दिया जाए । इसके साथ ही हमे स्वास्थ्य विभाग से कार्य करने हेतु मोबाइल की सिम दी गई थी इस सिम में विगत वर्षों से बेलेंस नहीं आ रहा है जब इसकी शिकायत अधिकारियों से की जाती है तो वह मौखिक रूप से बोल देते है कि हम लेटर बना कर सीएमओ आफिस भेज रहे हैं बैलेंस आने लगेगा ऐसा कहते पूरा वर्ष हो गया लेकिन बैलेंस नही आया।
इसके बावजूद काम करने का अधिक दबाव बनाया जाता है जो निंदनीय है। आशा उषा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में दी हुई मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की है।