बालोद। जुपिटर स्कूटी से अधिक मात्रा में शराब परिवहन करते 2 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मुखबीर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति जुपिटर स्कूटी से अधिक मात्रा में शराब रखकर परिवहन कर रहा है कि सूचना पर वार्ड क्रमांक 27 राजहरा के मैदान में छीन्द झाड़ के पास दो व्यक्ति जुपिटर स्कूटी से आते हुए दिखे जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया दोनो व्यक्ति से नाम पता पुछने पर जुपिटर चालक व्यक्ति अपना नाम तरूण गनीर पिता सुरेश गनीर उम्र 24 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 03 पटेल कालोनी दल्लीराजहरा थाना राजहरा जिला बालोद का निवासी होना बताया।
जिसके कब्जे से एक विमल पान मसाला लिखा थैला में 65 पौवा देशी प्लेन शराब कुल 11.700 बल्क लीटर कीमती 5200 रूपये व एक टीवीएस जुपिटर स्कूटी क्रमांक सीजी-24 टी-8334 कीमती 50000 रूपये तथा स्कूटी में पीछे बैठे व्यक्ति भरत ऐर पिता पदम बहादुर उम्र 25 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 27 दल्लीराजहरा थाना राजहरा जिला बालोद के कब्जे से एक विमल पान मसाला लिखा थैला में 60 पौवा देशी प्लेन शराब कुल 10.800 बल्क लीटर कीमती 4800 रूपये, दोनो व्यक्ति से कुल 125 पौवा देशी प्लेन शराब कुल जुमला शराब 22.500 बल्क लीटर कीमती 10000 रूपये तथा एक टीवीएस स्कूटी क्रमांक सीजी-24 टी-8334 कीमती 50000 रूपये जुमला कीमती 60,000 रूपये की संपत्ति को जप्त कर आरोपियों के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है।
उक्त दोनो व्यक्ति अवैध शराब बिक्री करने वाले आदतन आरोपी है, पूर्व में भी दोनो आरोपियों को आबकारी एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है, फिर भी आरोपीगण अवैध कार्य में संलिप्त रहने से आये दिन दोनो आरोपियों के विरूध्द शिकायतें प्राप्त होता रहता था जिसे दिनांक 07.02. 2024 को पुनः आबकारी एक्ट के मामलें में गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है।