Type Here to Get Search Results !

धान गड़बड़ी मामले में गोग्रीन वेयरहाउस के डायरेक्टर सहित 2 कर्मियों पर एफआईआर दर्ज

जबलपुर। उपार्जन वर्ष 2021-22 में जिले के ओपन केप धान का भण्डारण हेतु पीएमएस योजना के तहत मैसर्स गोग्रीन वेअरहाउसेस प्रायवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा म.प्र. वेअरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन मुख्यालय भोपाल से अनुबंध कर भण्डारण का कार्य किया गया। जिसमें ओपन केप पर भंडारित स्कंध का सुरक्षित रखरखाव और संचालन का उत्तर दायित्व कंपनी का था। 

गोग्रीन कंपनी के डायरेक्टर एवं सीईओ संतोष साहू एवं अन्य द्वारा अपने कर्तव्यों के निर्वहन में जानबूझकर अनुचित लाभ कमाने के प्रयोजन से गंभीर लापरवाही की गई। जिससे ओपन केप में भंडारित शासकीय धान की क्षति ग्रस्तता कारित हुई है, जिस संबंध में प्रार्थी के कथन लेख किये गए । 

गोसलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हृदयनगर स्थिति ओपन केप में 14 दिसंबर 2021 को अनुबंध कर धान भण्डारण का भण्डारण प्रारम्भ होकर 19 जनवरी 2023 की स्थिति में ओपन कैप में कुल 7390.560 मेट्रीक टन धान का भण्डारण होकर कुल 5916, 424 मेट्रीक टन धान की निकासी हुई, जिसमें से शेष धान की मात्रा 1474.136 में से (2 प्रतिशत मान्य कमी को छोड़कर) शेष 1326.325 मेट्रीक टन धान कुल कीमती (19400 प्रति मैट्रीक टन की दर से कुल कीमती 2 करोड़ 57 लाख 30 हजार 705 रूपये कीमती धान का) डायरेक्टर संतोष साहू गोग्रीन वेयर हाउस प्राय0 लिमि0 एवं उनके कर्मियों द्वारा खुर्द बुर्द किया जाकर शासन को आर्थिक क्षति कर नुकसान पहुँचाया बताया गया है।

शिकायत  पर मेसर्स गोग्रीन वेयर हाउसेस प्रापवेट लिमिटेड कंपनी के सीईओ संतोष साहू एंव अन्य के विरूध्द थाना गोसलपुर में मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.