पुलिस अधीक्षक द्वारा पुराने गंभीर मामलों के आरोपियों का हर संभव प्रयास कर गिरफ्तार करने के दिए थे आदेश
आरोपियों की गिरफ्तारी पर 20 हजार का इनाम घोषित किया गया था
सागर-बण्डा। स्टेट हेड (अनिल तिवारी) सागर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा पुराने गंभीर मामलों का निकाल कर हर संभव प्रयास करते हुए आरोपियों के गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किया गया था पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके व अनुविभागीय अधिकारी बण्डा के मार्गदर्शन मे थाना बहरोल का पंजीबद्ध अपराध क्र. 131/18 धारा 302,307,449,201,34 भादवि मे ग्राम हनोता उवारी 04 भाई कल्याण सिंह, ऊधम सिंह, राजकुमार लोधी व चंदू उर्फ चंद्रप्रताप लोधी के द्वारा दिनांक 26/11/18 की रात गांव की रहने वाली फरियादिया गिरजाबाई के घर पहुंचकर कुल्हाडी से गिरजाबाई एवं उसके नाती शिवा उम्र 08 साल के ऊपर कुल्हाडी से गले पर जानलेवा हमला किया फिर दोनो को मरा समझ कर घटनास्थल से भाग गये। जिसमे नाती शिवा की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। प्रकरण मे कुल चार आरोपी थे जिनमे दो आरोपी कल्याण सिंह एवं ऊधम सिंह लोधी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल मे निरूद्ध किया गया है । दो आरोपी पिछले 06 साल से फरार चल रहे थे जो बार बार अपना ठिकाना एवं हुलिया एवं नाम बदल कर रह रहे थे इनकी गिरिफ्तारी पर 20 हजार का इनाम घोषित किया गया था जिनमे से एक आरोपी राजकुमार लोधी को बहरोल पुलिस के द्वारा कई दिनो के अथक प्रयास से आज दिनांक 14/2/24 को जिला दमोह से गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है बचे आरोपी को भी गिरफ्तार करने हर संभव प्रयास किया जा रहा है शीघ्र ही उक्त आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी उप निरीक्षक एस.राज पिल्लई, कार्य. प्रा.आर. 769 जयपाल सिंह, कार्य.. प्रधान.आर. 176 तूफ़ान सिंह, आर. 1832 सुरेश, आर. 1289 ऋषभ सिंह, आर.352 चंद्रपाल, प्रधान आर. सौरभ, आर, हेमेन्द्र की भूमिका रही। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम को घोषित इनाम से पुरुष्कृत किया जाएगा।