Type Here to Get Search Results !

दो मोबाइल चोरों को सुल्तानगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार,मोबाइल और बाइक की जप्त।

बेगमगंज। खबर  सुल्तानगंज से हैं जहां लगातार दो साल से हाट बाजार में चोर सक्रिय थे। और मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चोर रफुचक्कर हो जाते थे। दो साल के अंदर दर्जनों मोबाइल चोरी की घटनाओं को चोर अंजाम दे चुके थे। और हर बार पुलिस को असफलता हाथ लग रही थी किंतु मंगलवार को एसपी विकास कुमार सहवाल के निर्देशन और एसडीओपी अनिल मौर्य के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्यामराज सिंह ने चोरों को पकड़ने के लिए विसात बिछाई और पुलिस को सफलता हाथ लगी।  चोरों ने जैसे ही बाजार में सब्जी खरीद रहें हल्के भाई सेन का मोबाइल जेब से निकाल कर रफ्फूचक्कर हुए, मोबाइल चोरी का अहसास होते ही फरियादी ने पुलिस को सूचित किया। थाना प्रभारी श्यामराज सिंह ने एएसआई अमृतलाल मालवीय, प्रधान आरक्षक कल्याण सिंह गुर्जर, आरक्षक दीपेंद्र राजपूत , मनोज दांगी, संजय देवल,पंकज अवस्थी, आकाश राजौरिया,सैनिक हर्षित शर्मा के साथ नगर की घेराबंदी कर कुछ ही देर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने पर दीपेश मोगिया पिता संजाब मोगियां,  सोनू पिता दुनाल पारदी निवासी दोनों ही निवासी ग्राम रामपुर थाना रहली जिला सागर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिस पर दोनों युवकों ने मोबाइल चोरी की घटना को कबूल कर लिया, आरोपियों के पास से पुलिस को चोरी गया मोबाइल एवं एक बाइक जिसके आरोपियों पर दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे  पुलिस ने जप्त कर वहीं दोनों आरोपियों को न्यायालय पेश किया।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.