भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को अपनी शादी की 31 वीं वर्षगांठ पर श्री स्वामी नारायण आश्रम में श्री अतिरुद्र महायज्ञ पूजन में पत्नी श्रीमती सीमा यादव के साथ शामिल हुए। स्वामी आनन्द जीवन दास ने विशेष प्रकार के पुष्पों की माला से मुख्यमंत्री डॉ. यादव का एवं मंजुला बेन एवं रक्षा बेन ने श्रीमती सीमा यादव का पुष्पमालाओं से स्वागत किया। अतिरुद्र महापूजा में अमेरिका, इंग्लेंड, उज्जैन और आसपास के जिलों के यजमान भी आये थे। ये सभी अतिरुद्र महापूजा में सपत्निक शामिल हुए। श्री स्वामीनारायण आश्रम में मुख्यमंत्री का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अचार्य शेखर, नगर निगम की सभापति श्रीमती कलावती यादव, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती, श्रीमती रेखा रत्नाकर एवं श्रद्धालुगण मौजूद थे।