पुराना बस स्टैंड से जुलूस की शक्ल में पहुंचे तहसील कार्यालय
एसडीएम सौरभ मिश्रा को सौंपा ज्ञापन
बेगमगंज। एक जनवरी से हिट एंड रन एक्ट के विरोध में वाहन चालक वाहन खड़े करके हड़ताल में शामिल हो गए और नए नियम के विरोध में मंगलवार को महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन एसडीएम सौरभ मिश्रा को सौंप कर काला कानून वापस लिए जाने की मांग की।
हिट एंड रन एक्ट के विरोध में ड्राइवरों ने सौंपा ज्ञापन |
ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव कर नया कानून बनाया गया है जिससे दुर्घटना होने पर चालक पर सात लाख रूपए तक जुर्माना तथा दस साल तक की सजा का प्रावधान रखा गया है । दुर्घटना में मृत्यू होने पर उसे गैर इरादतन हत्या करना बताया गया है।
आपको बता दें कि कोई भी वाहन चालक जान-बूझ कर किसी भी जानवर तक को मारना नहीं चाहता दुर्घटना आकस्मिक हो जाती है उसके लिए गैर इरादतन हत्या जैसा कानून बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि हम वाहन चालको को चार से छः हजार रूपए प्रति माह वेतन मिलता है जिससे हमारे परिवार का बड़ी मुश्किल से गुजर बसर होता है कोई भी चालक सात लाख रुपए का जुर्माना कैसे भर सकता है। हम वाहन चालक मजदूर की श्रेणी में आते है ।
ज्ञापन में मोटर व्हीकल एक्ट के इस नए नियम को लागू करने का विरोध करते हुए महामहिम से मांग की है कि हम ड्राइवरों की आर्थिक स्थिति को समझते हुए केन्द्र सरकार से इसे रद्द कराने की मेहरबानी करें ।
आप आपको यह भी बता दें कि ड्राइवरों की इस मांग का समर्थन कई वाहन मालिक भी कर रहे हैं।
ज्ञापन के संबंध में एसडीएम सौरभ मिश्रा मैं ड्राइवर कंडक्टर यूनियन के सभी लोगों से कहा कि आप शांति बनाए रखें आपकी मांग को तत्काल महामहिम के लिए भेजा जा रहा है। वहीं क्षेत्र में डीजल पेट्रोल की कमी नहीं आने दी जाएगी पर्याप्त स्टॉक बुलवा लिया गया है।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख लोगों में ड्राइवर कंडक्टर यूनियन के मो. शकील खान, असरार खान उस्ताद, हेमराज सिंह, डब्बू नामदेव, राजकुमार पंथी, मो. शफीक खान, अज्जू खान, इंसाफ खान, जाकिर चकाचक, परम सिंह, अनीस बबलू, तिज्जू सिंह ,अब्दुल हफीज, कमलेश कुमार शाहिद ड्राइवर कंडक्टर यूनियन भारी संख्या में शामिल थे।