घर गृहस्थी का सामान जलकर राख
आग लगने का कारण अज्ञात
बेगमगंज। जहां एक और पूरे प्रदेश सहित तहसील में शीतलहर का जबरदस्त प्रकोप है कोहरा छाया हुआ है ऐसे में ही ग्राम तिनस्याई के एक मकान में आग लग जाने से घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया यह तो अच्छा रहा कि समय पर दमकल ने पहुंच कर आग पर काबू पा लिया जिससे आगे मकान के अन्य हिस्सों में नहीं पहुंच पाई।
मकान में लगी आग को बुझाते हुए |
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम तिनस्याई निवासी गोविंद सिंह पुत्र दरियाव सिंह के घरेलू मकान में दोपहर करीब 1 बजे अचानक आग लग गई लपटें उठता देख परिजनों की चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग भी मदद के लिए पहुंच गए और बहुत कुछ सामान घर में से निकालने का प्रयास किया तथा आग बुझाने की कोशिश करते रहे इसी दौरान सूचना पर बेगमगंज से दमकल पहुंच गई चालक अजीज खान और फायरमैन शकील कुरेशी ने ग्रामीणों की मदद से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। यह तो अच्छा रहा जिस समय आग लगी उस वक्त घर में कोई नहीं था। जिसे जान माल का नुकसान नहीं हो पाया।
आग लगने से घर गृहस्थी का सामान गैस सिलेंडर व अन्य सामग्री जल गई है जिसके नुकसान का आकलन किया जा रहा है। मोटे तौर पर करीब 50000 का नुकसान होने का अनुमान बताया जा रहा है।