कथा का वाचन करते हुए |
कथा 18 से 22 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगी। कथा का वाचन पं. श्री महंत धर्मदास महाराज फलहारी बाबा अयोध्या धाम, पं. श्री सुरेश शास्त्री छींद धाम, पं. श्री राजेन्द्र शास्त्री श्रीवृन्दावन धाम एवं साध्वी श्री प्रेमलता मिश्रा भोपाल के द्वारा किया जाएगा।