भोपाल। परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने कहा है कि मानव जीवन अनमोल है। इसके महत्व को जानते हुए वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा संबंधित नियमों पर ध्यान देने की ज्यादा जरूरत है। परिहवन मंत्री शनिवार को नरसिंहपुर जिले के गाडरवाडा गवर्मेंट कॉलेज में हुए लायसेंस शिविर एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
परिवहन मंत्री श्री सिंह ने कहा कि छात्र और युवा इस अभियान से सक्रिय रूप से जुड़ेंगे तो वे आम जनता को ज्यादा प्रभावी ढंग से अभियान में शामिल कर सकेंगे। उन्होंने दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहन ड्राईव करते समय सीट बेल्ट लगाने का आहवान किया। उन्होंने विद्यार्थियों को लर्निंग लायसेंस भी वितरित किये। परिवहन मंत्री ग्राम सोकलपुर में नर्मदा परिक्रमा के पूर्ण होने के मौके पर हुए कार्यक्रम में शामिल हुए।
स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री सिंह नरसिंहपुर जिले की ग्रामपंचायत सोकलपुर में आंगनवाड़ी केन्द्र के लोकार्पण समारोह में शामिल हुए। उनकी उपस्थिति में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मंजू केवट ने आंगनवाड़ी केन्द्र का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को आंगनवाड़ी केन्द्र में आने वाले बच्चों को अपने परिवार का सदस्य मानकर सेवा करना चाहिए। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से मैदानी अमले के साथ सम्मानजनक व्यवहार किये जाने का आग्रह भी किया।
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह गाडरवाडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वंचित वर्गों के कल्याण के लिये अनेक योजनाएँ शुरू की है। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिये एकजुट होकर काम करना है। उन्होंने नागरिकों से गाडरवाडा को स्वच्छ और सुंदर बनाने का आग्रह किया। इस मौके पर हितग्राहियों को हितलाभ प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये है।