रायसेन। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा वाले विभागीय पत्रों तथा सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री अरविंद दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री दुबे ने सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए विभागवार लंबित शिकायतों तथा निराकरण संबंधी जानकारी लेते हुए सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायत प्राप्त होते ही उसके निराकरण की कार्यवाही प्रारंभ की जाए। कोई भी शिकायत बिना कार्यवाही के अगले स्तर पर प्रेषित नहीं होनी चाहिए। सभी अधिकारी अधिक से अधिक शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराएं।
कलेक्टर श्री दुबे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी शिकायत अधिक समय तक लंबित ना रहे। निर्धारित समयाविध में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए निराकरण किया जाए। जिला अधिकारियों को कार्यालय स्तर पर सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण की स्थिति की प्रतिदिन समीक्षा करने के भी निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री दुबे ने बैठक में सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री को आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही पूर्ण की जाएं। उन्होंने जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस को नवीन आधार कार्ड बनाने तथा आधार कार्ड अपडेशन में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही जाति प्रमाण पत्र संबंधी आवेदन लंबित ना रहे, यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन संबंधी तैयारियों की भी जानकारी लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल संसाधन, पंचायत, पीएचई, श्रम सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विकास शहवाल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अपर कलेक्टर श्री अभिषेक दुबे सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।