अंतिम संस्कार का |
बेगमगंज। तबलीगी जमात के प्रमुख डॉक्टर इकबाल खान के छोटे भाई डॉक्टर अनवर खान का आकस्मिक निधन होने से क्षेत्र में शोक छा गया। जानकारी लगते ही काफी तादाद में लोग आपके घर नयागांव पहुंच गए। सिरोंज के प्रसिद्ध मुफ्ती गाजी वली खान ने आपकी जनाजे की नमाज अदा काराई भारी संख्या में लोग नमाज और जनाजे में शामिल हुए।
जब डॉक्टर अनवर का जनाजा उठाया गया तो हर आंख अश्क बार हो गई। 50 साल की उम्र में अचानक दुनिया से चले जाने से लोगों की जुबां पर मुनव्वर राणा का यह शेर बर बस आ गया। कि हमसे मोहब्बत करने वाले रोते ही रह जाएंगे, हम जो किसी दिन सोए तो सोते ही रह जाएंगे। उनके निधन के साथ हुआ भी कुछ ऐसा ही की रात में उल्टी हुई और फिर जो सोए तो सोते ही रह गए।
आपके जनाजे में सभी वर्गों के प्रमुख लोग भारी संख्या में शामिल हुए । सामाजिक और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं भी पहुंचे,
सामाजिक संस्था इस्लाहे मिल्लत कमेंटी, तबलीगी जमात, मजलिसे शूरा, जमीयत उलेमा, मदरसा मदीनातुल उलूम, मदरसा मिसवाह उल उलूम, अलखैर ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी आदि संस्थाओं ने खिराजे अकीदत पेश की।