शब्बीर अहमद, बेगमगंज। क्षेत्र में इन दिनों फर्जी पत्रकारों की बाढ़ आई हुई है जो यहां वहां वीडियो ग्राफी करके अड़ीबाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं जिससे पत्रकारिता का पेशा बदनाम हो रहा है । फर्जी पत्रकारों के द्वारा अड़ीबाजी की ऐसे ही दो घटनाएं मंगलवार को तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में सामने आईं, जिसमें एक शिक्षिका से स्कूल पहुंच कर सस्पेंड कराने की अड़ीबाजी करके दस हजार रुपए अवैध रूप से वसूलने की शिकायत पुलिस तक पहुंच गई। आखिर कार दोनों फर्जी पत्रकार सिलवानी तहसील के किसी गांव के बताए गए हैं और अपने आप को रायसेन का पत्रकार बताकर अड़ीबाजी कर रहे थे। उन्हें पुलिस ने बुला भेजा, माफी तलाफी पैसे वापस करने और उठक बैठक लगाने के बाद मामला रफा दफा हो पाया।
वहीं शिक्षा विभाग ने अपने सभी शिक्षकों से ऐसे फर्जी पत्रकारों से सचेत रहने और किसी तरह की अड़ीबाजी करने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने का मैसेज भी जारी कर दिया है।