Type Here to Get Search Results !

शीत लहर में नगर पालिका भूली अलाव लगवाना

अलाव जलता हुआ

बेगमगंज। क्षेत्र में चार दिन से जबरदस्त कोहरा छा जाने और अब मावठे की बारिश होने से ठंड ने जोर पकड़ लिया है लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों की सुविधा के लिए नगर पालिका द्वारा करीब एक दर्जन स्थानों पर अलाव लगवाए जाते थे लेकिन इस बार अलाव लगवाना नगर पालिका भूल गई है। नगर पालिका ने औपचारिक धन्यवाद हुए थाना परिसर और बस स्टैंड स्थित पुलिस चौकी पर ही मात्र अलाव जलवाए हैं।

बस स्टैंड पर बसों का इंतजार करने वाले यात्रियों, हाकर जोन में मजदूरी के इंतेजार में बैठने वाले मजदूरों और सिविल अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिजनों, व न्यायालय में पेशी पर पहुंचने वालों साहित्य दशहरा ग्राउंड पुराना बस स्टैंड गांधी बाजार लोहा मिलते गद्दा दुर्गा चौक आदि अन्य कई स्थानों पर आने जाने वाले लोगों को इस कड़कड़ाती  ठंड में आग का सहारा नहीं मिल पा रहा है जिससे उनकी सेहत पर विपरीत असर पड़ रहा है।

जबकि शासन ने शीत लहर के चलते विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए व्यवस्थाएं करने के लिए कहा है। बावजूद उसके नगर पालिका द्वारा चिन्हित स्थानों के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर अलाव नहीं जलवाना जन चर्चा का विषय बना हुआ है।

नगर के प्रबुद्ध नागरिकों ने नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी से पूर्व से चिह्नित स्थानों पर अलाव जलवाने की मांग की है।

इस संबंध में नगर पालिका के अलावा  प्रभारी सचिन पटकर का कहना है कि दो स्थानों पर अभी अलाव लगवाए गए हैं बाकी स्थानों पर लगवाए जा रहे हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.