बेगमगंज। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत भोपाल द्वारा मार्गदर्शित एवम विवेकानंद शिक्षा परिषद द्वारा संचालित संस्था सरस्वती विद्या मंदिर विवेकानंदपुरम में गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम हेतु आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चयन हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया । इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीईओ आशीश जोशी, बीईओ राजेंद्र श्रीवास्तव, बीआरसी अर्जुन सिंह सिसोदिया, खाद्य अधिकारी पूर्णिमा श्रीवास्तव, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय, कल्पना जाम्बुलकर , पर्यवेक्षक महिला बाल विकास संगीता ठाकुर, सेवानिवृत शिक्षक प्रदीप सोनी, शिक्षक विजय कौशिक, मुकेश राजपूत, प्रकाश शर्मा प्राचार्य सरस्वती विद्या मंदिर उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा मां भगवती, ओम, भारत माता के चरणों में दीप प्रज्वलन, पूजा अर्चना कर किया गया। विद्यालय के आचार्य अंकित दुबे द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।
विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का स्वागत तिलक कर , श्रीफल, पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया।
कार्यक्रम में नगर की सभी शैक्षिक शासकीय तथा अशासकीय विद्यालयों से प्रतिभागी तथा उनके संरक्षक शिक्षक उपस्थित हुए। कार्यक्रम में एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, सामूहिक गायन, बालिका आत्मरक्षा गुर ,आदि कार्यक्रम सम्मिलित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सोनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी स्कूलों से आए हुए भैया बहन तथा शिक्षक उपस्थिति रहे। प्रस्तुत कार्यक्रमों में से मुख्य कार्यक्रम के लिए कार्यक्रमों का चयन किया गया।