Type Here to Get Search Results !

संगठन की आर्थिक स्थिति सुधारने पर ध्यान देंगे बाबू

मध्य प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ की बैठक में फैसला

भोपाल।  मध्य प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय महा समिति की बैठक दिनांक 28 जनवरी 2024 को कर्मचारी भवन गीतांजलि चौराहा भोपाल में संपन्न हुई। बैठक में रीवा शहडोल सतना सीहोर कटनी मंडला जबलपुर भोपाल बैतूल आगर मालवा हरदा उज्जैन सीधी सागर नर्मदा पुरम नीमच सहित लगभग 36 जिलों से अधिक प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रांत अध्यक्ष एमपी द्विवेदी ने की । बैठक में आजीवन सदस्य बनाने संभागीय बैठकों का आयोजन करने सभी जिलों में सदस्यता कराई जाकर जिला अध्यक्षों के निर्वाचन करने युवा प्रकोष्ठ का गठन करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि भोपाल सीहोर अथवा उज्जैन में प्रांत स्तर का एक कार्यक्रम आयोजित कर मुख्यमंत्री का सम्मान किया जावे। इसके अतिरिक्त यह भी निर्णय लिया गया कि प्रदेश स्तर पर तथा जिला स्तर पर संगठन को और सशक्त बनाए जाने प्रांतीय निकाय एवं जिला शाखाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में अपने उदबोधन मे प्रांतीय पदाधिकारियों तथा जिला अध्यक्षो ने संघ के प्रांताध्यक्ष एमपी द्विवेदी पर भरोसा जताते हुए उनके नेतृत्व में विश्वास प्रकट करते हुए उनके कुशल नेतृत्व में काम करने का संकल्प दोहराया। बैठक को मुख्य रूप से देवेंद्र व्यास मुकेश चतुर्वेदी मेहमूद खान विजय रघुवंशी संतोष शुक्ला पूरन त्रिपाठी अनिल खंपरिया संजय दुबे संतोष श्रीवास्तव सनातन मिश्रा दिग्विजय सिंह महेंद्र तिवारी सतीश चंद्रौल प्रदीप पटेल के एन त्रिपाठी कमलेश चौहान जितेंद्र सिंह राजपूत चित्रेश बाघे चित्रसेन गौतम गिरवर सिंह भास्कर अरविंद तिवारी संतोष अवस्थी अब्दुल रऊफ खान प्रवीण गुप्ता सहित विभिन्न पदाधिकारियों न संबोधित किया।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.