राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने मंत्रालय में किया कार्यभार ग्रहण
भोपाल। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने कहा है कि समाज के कमजोर वर्ग को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रयास हो कि समाज के पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु वर्गों को योजनाओं का लाभ समय पर पहुँचे। राज्यमंत्री श्रीमती गौर आज मंत्रालय में पदभार ग्रहण करने के बाद विभागीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रही थीं। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव श्री अशोक वर्णवाल भी मौजूद थे।
राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मूल मंत्र 'सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास' को आत्मसात कर टीम भावना के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को तेज किये जाने की आवश्यकता है। राज्यमंत्री ने कहा कि विभाग को प्राप्त बजट का शत-प्रतिशत उपयोग हो। उन्होंने योजनाओं के मैदानी स्तर पर प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया।