प्रभारी प्रधानाध्यापक के विदाई समारोह का |
बेगमगंज। शिक्षक को राष्ट्र निर्माता कहा जाता है माता-पिता के बाद यदि किसी का दर्जा है तो वह गुरु का है ऐसे गुरु जो अपने शिष्यों को किसी लायक बनाने में कोर कसर नहीं छोड़ते उनमें से ऐसे ही एक उच्च श्रेणी शिक्षक अशफाक मों. खां आज सेवा निर्वित होकर ग्रहस्थ जीवन में प्रवेश कर रहे हैं। आपकी साफ सुथरी छवि आपके पढ़ाने का अंदाज और सहपाठियों के साथ मित्रवत व्यवहार हम सबके लिए प्रेरणा सूत्र है। आपके साथ गुजारी हुई मीठी यादें वह अनमोल पूंजी है जो सदैव याद रहेगी।
माध्यमिक शाला चंदोरिया में उच्च श्रेणी शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक अशफाक मों. खां के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह में शाला प्रभारी पुरुषोत्तम कुशवाहा द्वारा व्यक्त किए गए।
इस अवसर पर शाला परिवार सहित ग्राम वासियों एवं विद्यार्थियों द्वारा शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सेवानिवृत होने वाले प्रभारी प्रधानाध्यापक का सम्मान किया गया।
अपनी सेवा निर्मित पर आयोजित समारोह में अशफाक मो. ने सेवा काल के 31 साल के अनुभव साझा करते हुए चंदोरिया वासियों के व्यवहार, और साथी कर्मचारियों के मिले सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं मा.शा. चन्दौरिया से सेवा निवृत जरूर हो रहा हूं लेकिन आप सबके बीच ही मुझे जीवन गुजारना है जैसे सेवा काल के दौरान हमारे संबंध थे सेवानिवृत होने के बाद भी उसी प्रकार एक परिवार की तरह ही अपना जीवन गुजारेंगे आप सब का सहयोग हमें हमेशा मिला है आगे भी मिलता रहेगा ऐसी में कामना करता हूं। सेवा काल के दौरान जाने अनजाने में हुई गलती के लिए उन्होंने सभी से माफी भी मांगी।
विदाई समारोह में शाला प्रभारी पुरुषोत्तम कुशवाहा, अतिथि मसरूर खा, अनुराग उदैनिया, सरपंच प्रतिनिधि मुंशीलाल सिलावट, उपसरपं रामसखी तिवारी, पंचगण कौशल्या, कुशवाह, प्रदीप कुशवाह, महिला स्व सहायता समूह अध्यक्ष, सचिव व भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। सभी ने प्रभारी प्रधान अध्यापक को भाव भीनी विदाई देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की।