विधायक ने किया ग्रामीणों का आभार
विधायक ग्रामीणों को संबोधित करते हुए |
बेगमगंज। रविवार को सिलवानी विधानसभा विधायक देवेन्द्र पटेल ने बेगमगंज तहसील के दर्जनों ग्रामों का दौरा किया और ग्रामीणों से मिलकर उनका आभार व्यक्त किया एवं उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण किया।
क्षेत्रीय विधायक देवेन्द्र पटेल साथियों सहित तहसील के ग्राम कीरतपुर, लखनपुर, जमुनिया, चौका बख्तसिंह, घाना खुर्द, बारह, धौलपुर, समसगड, गोरखा, रमपुरा, हिनोतिया, जरूआ आदि ग्रामों में पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने विधायक का हारमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। ग्राम गोरखा में श्यामसुंदर व्यास के नेतृत्व में सैकड़ों ग्राम वासियों ने विघायक का भव्य स्वागत किया।
विधायक श्री पटेल ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी ने जो विश्वास जताया है और साथ दिया है उसका बहुत आभारी हूं। मैं आपका विश्वास नहीं टूटने दूंगा। आपके ग्रामों में नलजल नहीं है, स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं हैं वह जल्द ही उपलब्ध कराएंगे। गांव में कोई भी समस्या है या कोई भी परेशान हैं, कोई दुख, परेशानी हो मुझे बताएं और मैं उनको दूर करने का प्रयास करूंगा। ग्रामीणों को आवास नहीं मिली और किसानों की फसलें मौसम में खराब हो गई है जिसकी शासन से मुआवजा दिलाने की बात कही। पानी की समस्या हल करने तालाब का निर्माण कराने की बात कही। किसानों को फसल सिंचाई के लिए सिंचाई योजना का कार्य कराने की योजना बनाएंगे। साथ ही विधायक पटेल ने कहा कि हमारी सरकार नहीं है लेकिन मैं मुख्यमंत्री से मिलकर आपके गांव और क्षेत्र की हर समस्याओं का निराकरण कराएंगे और क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।
इस दौरान समस्त गांवों में लोगों के द्वारा विभिन्न समस्या को लेकर विधायक से बात कही जिस पर उन्होंने तत्काल समस्याओं का निराकरण किया। इस अवसर पर प्रकाश पटेल, वीरेंद्र पाण्डेय, सचिन जैन, विशाल सिंह शिल्पी, आशीष खडेंत, सहित अनेकों लोग शामिल थे।