मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नही समिति का कार्य उत्कृष्ट :विधायक पटेल बेगमगंज
मानव सेवा समिति का सम्मान समारोह |
बेगमगंज। "मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है । सियावास मानव सेवा समिति इस धर्म का पालन करते हुए नगर में आपसी प्रेम और सदभाव को बढ़ावा दे रही है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।" उक्त उद्गार विधायक देवेंद्र पटेल ने समिति द्वारा नसिया जी के सभागार में आयोजित दानदाताओं के सम्मान समारोह में व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि नगर में एक सांस्कृतिक भवन की आवश्यकता है जिसमें सभी वर्ग के लोग आयोजन कर सकें। इस हेतु मैं पूर्ण प्रयास करूंगा।
कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। मंच पर मुख्य अतिथि विधायक देवेंद्र पटेल, विशिष्ट अतिथि के रूप में नपा अध्यक्ष संदीप लोधी, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेन्द्र सिंह तोमर, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष संजय सोलंकी मौजूद थे । समिति के संरक्षक विद्यानंद शर्मा , कन्हैयालाल साहू तथा अध्यक्ष संतोष कंडया ने सभी का स्वागत किया एवं स्मृति चिह्न भेंट किए। स्वागत उदबोधन में समिति के महामंत्री ऋषिराज शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि हम सब मानव सेवा के कार्यों के लिए प्रतिबद्ध हैं।संतोष कंडया ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि आप सभी का सहयोग महत्वपूर्ण है। हम सदैव तन मन धन से मानवीय मूल्यों और सेवा के लिये तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम को रोचक बनाने रमेश भार्गव , अभिलाष श्रीवास्तव , रामगोपाल नेमा ,प्रदीप सोनी ने गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में लगभग सवा सौ सहयोगियों को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।प्रदीप सोनी ने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए कहा कि समिति के इस तरह के सभी मंचीय आयोजन, समिति सदस्यों के परस्पर आर्थिक सहयोग से आयोजित किए जाते हैं । दानदाताओं की राशि का उपयोग केवल सेवा कार्यो पर ही व्यय होता है।कार्यक्रम के प्रति आभार रामगोपाल नेमा द्वारा व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिकों में संदीप विश्वकर्मा पार्षद,अक्षय सर्राफ, राजेश यादव (अधिवक्ता) उपेंद्र ठाकुर ,राकेश भार्गव , रामस्वरूप गुप्ता,राकेश राय, संजय राय , नवलकिशोर यादव , लक्ष्मीनारायण चतुर्वेदी , वीरेंद्र यादव, कृष्णा बिट्टू यादव पत्रकार, मयंक सिंघई, सुनील शर्मा , मनोज पाठक , दशरथ सिंह ठाकुर , रामकृष्ण पांडेय ,प्रदीप शर्मा, संतोष अवस्थी, सुभाष रैकवार सहित पत्रकार गण उपस्थित थे।