भोपाल। अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर मण्डला जिले में उत्सव मनाया जा रहा है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने रपटाघाट पर आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित किए।
दीपोत्सव में केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय कुशराम, नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, जनप्रतिनिधि एवं जिला अधिकारी शामिल हुए।
कार्यक्रम का प्रारंभ नर्मदा पूजन के साथ हुआ। माँ नर्मदा के रपटाघाट में 11 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए गए। दीप प्रज्ज्वलन में रपटाघाट पर माँ नर्मदा का अद्भुत दृश्य तथा अध्यात्म और आस्था का उत्सव भी आलोकित हुआ। जय श्री राम के जयकारे लगाए गए। दीपोत्सव में राम मंदिर, स्वास्तिक, ऊँ की आकृति पर दीप प्रज्वलित किए गए। स्थल पर मनमोहक रंगोलियाँ भी बनाई गई।