बेगमगंज। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत भोपाल द्वारा मार्गदर्शित एवं विवेकानंद शिक्षा परिषद द्वारा संचालित संस्था सरस्वती विद्या मंदिर विवेकानंदपुरम में बालिका शिक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इसमें मुख्य अतिथि के रूप में नीता गोस्वामी प्रांत बालिका शिक्षा प्रमुख सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान भोपाल, प्रीति जैन जिला प्रमुख बालिका शिक्षा, रश्मि श्रीवास्तव, विद्यालय बालिका शिक्षा प्रमुख, अर्चना उदैनिया विद्यालय शिक्षण प्रमुख उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा मां भगवती, ओम, भारत माता के चरणों में दीप प्रज्वलन, पूजा अर्चना कर किया गया। विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर , श्रीफल, पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया।
नीता गोस्वामी ने संबोधित करते हुए बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित करते हुए बहनों को भारतीय संस्कृति का अनुसरण करने के लिए कहा उन्होंने भारतीय संस्कृति के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए कहाकि भारत में अनेक वीरांगनाओं का अवतरण हुआ जिन्होंने भारत की आजादी में सहयोग किया भारतीय संस्कृति के संरक्षण के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी हमें उनसे सीखना चाहिए। बालिकाओं के व्यक्तित्व के समग्र विकास हेतु योजना बनाना बालिकाओं की, बालिकाओं के लिए और बालिकाओं के द्वारा बालिका शिक्षा परिषद की रचना करना बालिका की नैसर्गिक, मनोवैज्ञानिक, भावात्मक और संस्कारों से निर्मित गुणों का विकास करना।
हमारी दिनचर्या, जीवनचर्या एवं ऋतु अनुसार आहार करना अवस्थानुसार पोष्टिक आहार एवं किशोरी आहार तालिका बनाना रसोईघर से चिकित्सा एवं सौन्दर्य प्रसाधन का उपयोग करना ।
स्व - सुरक्षा परिषद का गठन करना साहसिक खेल, कहानियाँ, घटनाएँ, साहसिक यात्रा जैसी गतिविधियाँ करना, इन्टरनेट के सहयोग से खोजना एवं देखना
आत्मरक्षा कौशल के विकास हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करना उचित, अनुचित, विधि-निषेध, ज्ञानेन्द्रियों का संयत्र का बोध होना सोशल मीडिया का विवेक सम्मत प्रयोग करना ।
कार्यक्रम में अपना अमूल्य समय देने वाले अतिथियों का आभार व्यक्त विद्यालय की अर्चना उदैनिया ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की सभी बहनें और दीदियां उपस्थित रहीं।
सरस्वती विद्या मंदिर में दीदी रश्मि श्रीवास्तव का विद्यालय का स्टॉफ सम्मान करते हुए ।