Type Here to Get Search Results !

सड़क किनारे पनप रही झाड़ियां, आए दिन वाहन चालक हादसों के हो रहे शिकार

मुख्यमार्ग सहित ग्रामीण सड़कों पर रोड के दोनो किनारों पर कटीली झाड़ियों ने कब्जा किया

जिम्मेदार विभाग ने वर्षों से नहीं ली कटाई की सुध

सड़क किनारे तक ऊग आई झाड़ियां

बेगमगंज। शहर के बाहर  मुख्य सागर भोपाल मार्ग सहित हैदरगढ़ सुल्तानगंज ग्रामीण क्षेत्र के लिंक  सड़कों पर रोड के दोनो किनारों पर झाड़ियों ने कब्जा कर लिया है। जिसकी वजह से सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में सड़क के दोनो किनारों पर लंबी-लंबी कटीली झाड़ियां होने के कारण वाहन चालकों को सड़कों के मोड़ व लिंक रोड पर चल रहे वाहन  दिखाई नहीं देते है। जिसके कारण आए दिन हादसे होते रहते है। ग्रामीणों की माने तो सड़क के दोनो किनारों पर पिछले कई वर्षों से झाड़ियों की कटाई नहीं की गई है।

जिसकी वजह से लिंक रोड व सड़क मोड़ वाहन चालकों की नजरों से  अदृश्य होते जा रहे है और इस कारण आए दिन सड़क हादसे होते रहते है,  जिससे वाहन चालकों को गंभीर चोटे आती है। कई बार तो सड़क हादसों - की वजह से कई लोगो की जान भी जा चुकी है। इसके बावजूद इसके  जिम्मेदार विभाग, एमपीआरडीसी पीडब्ल्यूडी एवं प्रधानमंत्री सड़क विभाग  ने चुप्पी साध रखी है। मुख्य  भोपाल मार्ग की  अगर बात करे तो कोलूघाट मोड , सागर रोड  की तरफ हैदरगढ़ मार्ग जोड़ के करीब सबसे ज्यादा हादसे होते हैं, जहां झाड़ियों और पौधों ने अपना कब्जा जमा लिया है। सुल्तानगंज, महुआ खेड़ा मार्ग पर झाड़ियां व बम्बूल के बड़े बड़े पेड़ खड़े है। गत वर्ष महुआ खेड़ा मार्ग के अंधे मोड़ की वजह से  बाइके टकराने से एक की मौत हो गई थी। वही धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहा एक ऑटो पलट गया था जिसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हुए थे। भोपाल रोड पर कोलू घाट के पास दुर्घटनाओं में 1 साल में करीब आधा दर्जन लोग काल के गाल में समा चुके हैं ।

वहीं अगर ग्रामीण सड़कों की बात की जाए तो अधिकतर सड़के जंगल में परिवर्तित हो गई जहां से आने जाने वाले वाहन झाड़ियो की वजह से दिखाई नहीं देते है। क्षेत्र के प्रमोद नागरिक कौन है संबंधित विभागों से अपने विभाग के अधीन मार्गो के दोनों तरफ की झाड़ियों को कटवाने की मांग की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.