इससे पहले विद्यालय में सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
![]() |
सड़क सुरक्षा सप्ताह रैली |
बेगमगंज। सुल्तानगंज में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सुल्तानगंज थाना प्रभारी के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने विशाल जागरूकता रैली निकाली। लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुल्तानगंज के छात्र छात्राएं इस रैली में बड़ी संख्या में शामिल हुई। रैली सुल्तानगंज नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। रैली में शामिल विद्यार्थियों द्वारा हेलमेट नहीं पहनें हुए लोगों से अपील की कि आप हेलमेट पहने और सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें। आपकी जिंदगी आपके परिवार के लिए अमूल्य हैं। वही ट्रेफिक नियम तोड़ने वाले चालकों ने आगे से हेलमेट पहनने का वादा किया। इससे पहले विद्यालय में सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें थाना प्रभारी श्यामराज सिंह, विद्यालय प्राचार्य रामकृष्ण चढ़ार , पत्रकार सत्यवन गोस्वामी द्वारा बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। थाना प्रभारी श्यामराज सिंह ने सभी छात्र- छात्राओं को ट्रैफिक नियमों की विस्तार से जानकारी दी।