Type Here to Get Search Results !

ई-पंचायतों में सीधे वार्तालाप का सिस्टम डेवलप करें : ग्रामीण विकास मंत्री पटेल

भोपाल। पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने मंत्रालय में विभागीय समीक्षा करते हुए ई-पंचायतों के डाटा अपडेशन के साथ ही सीधे वार्तालप डेवलप करने के निर्देश दिये। मंत्री श्री पटेल मध्यप्रदेश टेक ई-पंचायत सोसायटी (एमपी स्टेपस्) में प्रदेश में पंचायतों में उपलब्ध तकनीकी संसाधनों एवं उनके क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में प्रमुख सचिव श्री मनु श्रीवास्तव, सचिव श्री धनंजय सिंह, संचालक पंचायत श्री केदार सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने विभाग की समग्र वेबसाइट तैयार करने के निर्देश दिये। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न परियोजनाएँ और मिशनों की जानकारियों को एक साथ, एक प्लेटफार्म पर लाया जाना सुनिश्चित करें। मंत्री श्री पटेल ने पंचायत दर्पण के पोर्टल में अंकित की जा रही गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। मंत्री श्री पटेल के निर्देश पर नरसिंहपुर जिले की जनपद और ग्राम पंचायतों में हो रहे कार्यों की कम्प्यूटर पर हुई पूर्तियों से अवगत कराए। मंत्री श्री पटेल ने ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के क्रियाकलापों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इनका समुचित उपयोग किया जाएगा अन्यथा इन्हें बंद करने पर विचार करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.