पानीपत। भारतीय कुश्ती महासंघ की तदर्थ समिति ने क्रोएशिया में होने वाले जगरेब ओपन के लिए 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। क्रोएशिया की राजधानी में होने वाला पहला विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट 10 से 14 जनवरी तक चलेगा। इस चयनित टीम में बड़ी बात यह है कि इसमें बृजभूषण के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले 3 प्रमुख पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के नाम शामिल नहीं हैं।
हालांकि, साक्षी मलिक बीती 21 दिसंबर को संन्यास ले चुकी हैं। इसके अलावा विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया अपने मेडल वापस लौटा चुके हैं। लेकिन, इनके नाम टीम में न होने से फिर से अनेकों तरह की चर्चाएं होने लगी हैं।
बता दें कि WFI का संचालन भारतीय ओलिंपिक संघ की तीन सदस्यीय समिति कर रही है। तदर्थ समिति के प्रमुख भूपिंदर सिंह बाजवा हैं। खेल मंत्रालय ने संजय सिंह की अगुवाई में चुने गए महासंघ को अपने संविधान के उल्लंघन के मामले को लेकर निलंबित कर दिया।