त्रिवेणी मंदिर में साफ सफाई करते हुए जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण |
बेगमगंज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी, अनुविभागीय अधिकारी सौरभ मिश्रा, नगर पालिका सीएमओ कृष्णकांत शर्मा, नायब तहसीलदार दिलीप कुमार द्विवेदी एवं पाषर्द गण, मंदिर समिति के सदस्यों ने परिसर की साफ सफाई की।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी ने कहा कि आज से प्रदेशभर के मंदिरों की सफाई का अभियान शुरू किया है। प्रदेश सहित नगर में 21 जनवरी तक मंदिरों की साफ-सफाई करेंगे। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का शुभ अवसर पर नगर के अनेक मंदिरों में भजन-कीर्तन, पूजा-पाठ, हवन और भंडारे होंगे।