किसानों का कहना है कि बादल और कोहरे से गेहूं की फसलों को फायदा होगा।
आलू सरसों, मटर व अरहर की फसल को नुकसान हो सकता है।
सब्जियों की उपज पर भी कोहरे का काफी दुष्प्रभाव
शीत लहर दिन में जले अलाओ |
बेगमगंज। तहसील में पिछले तीन दिनों से कोहरा व ठंड का प्रकोप बढ़ने से कोल्ड डे जैसे नजारे सामने आ रहे हैं जगह-जगह लोग दिन में ही अलाव जलाकर तपते हुए नजर आए। कोहरा छाए रहने से किसानों में कहीं खुशी है तो कहीं गम है फूल वाली फसल व सब्जियां जैसे मटर, चना, सरसों, टमाटर, गोभी, बैगन, मिर्च आदि को काफी नुकसान हो रहा है। पाले से इन फसलों के फूल खराब हो रहे हैं। केवल बाद में बोए गए गेहूं व सरसों को लाभ हो रहा है। दरअसल, गिरते तापमान के साथ कोहरे व पाले का रबी की फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इन दिनों मौसम को लेकर किसान चिंतित हैं। घने कोहरे और पाला पड़ने की संभावना प्रबल है। अगर ऐसे ही पारा गिरता रहा तो इसका सबसे ज्यादा असर रबी सीजन की दलहनी फसलों के साथ ही आलू पर पड़ेगा। तापमान कम होने से मटर, चना और आलू की फसलों पर रोग का खतरा बढ़ जाता है।
दोपहर तक इस तरह छाया रहा कोहरा |
किसान सौरभ शर्मा का कहना है कि लगातार कोहरा पड़ने से गेहूं की फसल को छोड़कर अन्य सभी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है।
इस संबंध में एसडीएम सौरभ मिश्रा का कहना है कि शीत लहर को लेकर प्रशासन के दिशा निर्देश अनुसार आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं लोगों को भी शीत लहर से अपने आप को बचाना चाहिए।