खेतों में अन्य फसलों के बीच चारों तरफ से सुरक्षा घेरे में अफीम के पौधों पर खिले फूल सफेद कालीन जैसे दिखाई देने लगे हैं।
नीमच। नीमच में ‘काले सोने’ की खेती यानी अफीम की फसल पर सफेद फूल आने लगे हैं। दरअसल, खेतों में अन्य फसलों के बीच चारों तरफ से सुरक्षा घेरे में अफीम के पौधों पर खिले फूल सफेद कालीन जैसे दिखाई देने लगे हैं। बता दें कि जैसे-जैसे पौधों से फूल गिरते जाएंगे, इन पर डोडा (फल) दिखने लगेगा। वहीं, किसानों की मानें तो फरवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में डोडा पर चीरा लगाने और अफीम निकालने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
केंद्र सरकार द्वारा अफीम की खेती के लिए नीति जारी की जाती है। जिसके तहत दीपावली के पहले लाइसेंसी किसानों को पट्टे दिए जाते हैं। इसके अलावा, नारकोटिक्स विभाग द्वारा नीमच व मंदसौर में सबसे ज्यादा अफीम की खेती के लिए पट्टे जारी किए जाते हैं। इसके बाद इसकी बुआई शुरू हो जाती है लेकिन इस साल सीपीएस पद्धति के लाइसेंस देरी से जारी हुए थे। जिस कारण कई जगह पट्टे जारी करने में भी देरी हुई थी, जहां समय पर बुआई हो गई थी वहां 50 से 70 फीसदी तक पौधों पर फूल आ चुके हैं और जहां देरी से पट्टे जारी किए गए वहां 25 से 35 फीसदी पौधों पर फूल आए हैं।