Type Here to Get Search Results !

चोरों से करीब डेढ़ लाख की सामग्री जप्त, पांच चोर मुरैना के एक विदिशा इलाके का निवासी

पकड़े गए चोर

बेगमगंज। 21 दिसंबर की रात मैं अयोध्या नगर में 6 मकानों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों को पुलिस ने धर दबोचा जिनमें से पांच मुरैना के बताए जा रहे हैं वहीं एक विदिशा जिले कि निवासी है। पुलिस पकड़े गए चोरों से लगातार पूछताछ कर रही है की इतनी दूर से यहां आकर चोरी की घटना को किस तरह से अंजाम दिया।

पकड़े गए चोरों से फरियादी प्रीतम गौर पिता नारायण सिह गौर निवासी पिपलिया पाठक हाल निवासी अयोध्या नगर के घर से चोरों द्वारा  चुराए गए  सोने चाँदी के आभूषण जिसमें एक जोड़ी सोने की झुमकी,

दो जोड़ी सोने की नाक की कील,चार जोड़ी चाँदी की पायलें, तीन जोड़ी चाँदी की बिछिया, एक जोड़ी चाँदी की अंगूठी, सात चाँदी के सिक्के, चार संतान सत्तमी की चाँदी की चूड़ियां कुल मसरूका करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत का जप्त करने में सफलता पाई है।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक  विकाश कुमार शहवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  कमलेश कुमार के मार्गदर्शन में एसडीओपी  आलोक श्रीवास्तव, थाना प्रभारी संतोष सिह ठाकुर के द्वारा टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों व माल मशरूका की तलाश पतारसी प्रारंभ की गई थी। अनुसंधान के दौरान तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार एवं अन्य थाना क्षेत्रों में सूचना भेजने पर 25 दिसंबर को थाना अमानगंज जिला पन्ना द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर मनोवैज्ञानिक पूछताछ पर आरोपियों द्वारा बेगमगंज क्षेत्र मे चोरी करना कबूल किया गिरफ्तार आरोपीगण में राहुल उर्फ बल्ली पिता सूरतराम कुशवाहा उम्र 30 साल निवासी ग्राम बिजौलीपुरा थाना माता बसैया जिला मुरैना, प्रमोद कुशवाहा पिता विद्याराम कुशवाहा उम्र 30 साल निवासी ग्राम देवरी थाना सिविल लाईन जिला मुरैना, वीरेन्द्र उर्फ वीरू पिता मुन्नालाल कुशवाहा उम्र 28 साल निवासी ग्राम दिमनी जिला मुरैना,

संजू सिंह पिता रामसिह गुर्जर उम्र 26 साल निवासी भभूति की शाला थाना माता बसैया जिला मुरैना, रामकेश उर्फ रामकृष्ण पिता हरिसिंह कुशवाहा उम्र 25 साल निवासी ग्राम उम्मेदगढ़ थाना बागचीनी जिला मुरैना और संजय उर्फ संजू पिता इमरत लोधी उम्र 32 साल निवासी ग्राम बड़गवां थाना गुलाबगंज जिला विदिशा  से सख्ती से पूछताछ की गई जिसमें चोरों ने अन्य जगह भी चोरी करने की वारदात कबूल की है।

चोरी की घटना का पर्दाफाश करने में  टीआई संतोष सिंह ठाकुर, उपनिरीक्षक संदीप पवार, सहायक उप निरीक्षक मनकर अहके, आरक्षक विवेक राजपूत, आरक्षक अजय राजा, आरक्षक  मो. शम्स की सराहनीय भूमिका रही है।

पुलिस ने सभी छह आरोपियों के विरुद्ध धारा 457,380 भादवि का प्रकरण कायम कर न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायक अभिरक्षा में सब जेल भेज दिया गया है।

इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष सिंह ठाकुर का कहना है कि चोरों ने अमानगंज में भी कुछ चोरियां करना कबूल किया है सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.