88 लाख की लागत से मई 2024 तक बनकर तैयार होगा नया तहसील भवन,
28 हल्कों के 100 गांवों के 50 हजार ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
नए तहसील के लिए स्वीकृत हुए 17 पद, अभी नायब तहसीलदार संभाल रहे नई तहसील का दायित्व
शिवराज सरकार मे तत्कालीन विधायक ठाकुर रामपाल सिंह के प्रयासों से मंत्री परिषद ने दी थी स्वीकृति, ग्रामीण लंबे समय से कर रहे थे मांग-
सुल्तानगंज नवीन तहसील भवन निर्माण का काम प्रगति पर |
बेगमगंज। रायसेन जिले की नई तहसील घोषित होते ही सुल्तानगंज में तहसील भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जून में सुल्तानगंज की 50 हजार आबादी को नई तहसील का लाभ मिलने लगेगा। ठेकेदार को मई 2024 तक तैयार करना है। 88 लाख की लागत से बन रहे इस भवन में एक कोर्ट रूम, एक तहसीलदार का आफिस, बाबू कार्यालय,एक रेस्ट हाउस, चार अतिरिक्त कक्ष बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा दो शौचालय बनाए जा रहे हैं, निर्माण कार्य भी तेज गति से चल रहा है। पिछली शिवराज सरकार के कार्याकाल में नागरिकों की मांग पर तत्कालीन विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत के अथक प्रयासों से मंत्री परिषद ने नई तहसील की स्वीकृति दी थी। नई तहसील भवन बनने के बाद नागरिकों को अब 30 से 50 किमी की दूरी तय करके बेगमगंज नहीं जाना पड़ेगा। पहले यह उप तहसील थी, लेकिन काम काज नाम मात्र का ही होता था, हफ्ते में एक दिन नायब तहसीलदार आते थे और शासकीय काम जो जरुरी होते थे वह कर के चले जाते थे, लेकिन आमजनों के लिए इसका लाभ न के बराबर मिलता था,अब पूर्ण तहसील बनने से ग्रामीणों को राजस्व संबंधी काम के लिए बेगमगंज, रायसेन तक की दौड़ नहीं लगाना पड़ेगा। इससे न केवल ग्रामीणों को समय की बर्बादी व आवागवन खर्च की बचत होगी और होने वाली अनावश्यक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने नई तहसील के गठन होने से खुशी जाहिर करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार सहित पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत का आभार व्यक्त किया है।
सुल्तानगंज तहसील का गठन में वर्तमान तहसील बेगमगंज के पटवारी हल्का नंबर 34 से 61 तक, कुल 28 पटवारी हल्के शामिल किए गए हैं। तो वहीं प्रस्तावित तहसील सुल्तानगंज के गठन के पश्चात शेष तहसील बेगमगंज में तहसील के प.ह.न. 1 से 33 तक, पटवारी हल्के शामिल रहेंगे। सुल्तानगंज की नई तहसील में 28 हल्को में 100 गांवों शामिल रहेंगे।
नवीन तहसील के कुशल संचालन के लिए कुल 17 पद स्वीकृत किए गए है। जिसमें एक तहसीलदार , एक नायब तहसीलदार, सहायक ग्रेड दो के दो पद, सहायक ग्रेड-3 के 4 सहायक ग्रेड-3 (प्रवाचक) के 2, जमादार/ दफतरी/ बस्तावरदार का 1, वाहन चालक का 1 और भृत्य के 5 पद शामिल है।
ठेकेदार यशपाल रघुवंशी ने बताया कि 100 गांव की लगभग 50 हजार आबादी को लवांवित करने के लिए बनाया जा रहे तहसील भवन की लागत 88 लाख रुपए है भवन को 3200 स्कॉयर फिट में बनाया जा रहा है, भवन 4 मई 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा।
एसडीएम सौरभ मिश्रा का कहना है कि भवन तैयार होने के बाद तहसील के काम सुल्तानगंज से ही होंगे सुल्तानगंज को तहसील बनाने की स्वीकृति हुई है, नायब तहसीलदार को चार्ज दिया है जो हफ्ते में एक दिन अभी वहां बैठेंगे। भवन भी शीघ्र बन जाएगा। उसके बाद वहां के लोगों के सारे काम नई तहसील से होंगे। पद भरने का काम शासन स्तर से होगा। तकनीकी स्तर पर आरसीएमएस पोर्टल पर भी काम शासन स्तर पर चल रहा है।