Type Here to Get Search Results !

क्षेत्र घने कोहरे की चपेट में, कोल्ड डे जैसे नजारे

बेगमगंज। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरा, बादल और तेज ठंड का असर है। कई इलाकों में घना कोहरा रहा तो कई क्षेत्रों में सर्द हवाएं चलीं हैं। इससे टेम्प्रेचर लुढ़क गया।  मंगलवार की सुबह घना कोहरा छाया रहने से अवागमन पर असर दिखाई दिया।

क्षेत्र में छाए घने कोहरा

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश में 29 दिसंबर की रात में पश्चिमी विक्षोभ की एक्टिविटी शुरू हो गई। मंगलवार को  अधिकतम पारा 22.2 और न्यूनतम 12.6 डिग्री रहा। मंगलवार को ठंडी हवा चलने से कोल्ड डे की स्थिति भी बनी। मौसम विशेषज्ञों ने मंगलवार से बादल छाने और अगले तीन दिन हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है।

बेगमगंज में छाए कोहरे के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। अल सुबह ट्यूशन जाने वाले गर्म कपड़ों में लिपटकर जाते दिखलाई दिए वहीं नगर पालिका के सफाई कर्मचारी कोहरे और ठंड को दरकिनार करते हुए शहर को साफ सुथरा करने में जुटे रहे। वाहनों के पहिए में होने के कारण भाई कौन से लोग आवागमन करते नजर आए जिन्हें कोहरे के कारण बाइक या कार की लाइटें जलाना पड़ी। हाई मास्ट लाइटों की रोशनी 1 - 2 वाट के एलईडी बल्ब की तरह दिखलाई दे रही थी। वही मस्जिदों और मंदिरों के शिखर गुंबदे नजर ही नहीं आ रहे थे। तेज ठंड के कारण लोगों का जीवन यापन भी देरी से शुरू हो सका।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.