भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने कृतित्व से देश का नाम दुनिया में रोशन किया। उन्होंने भारत को परमाणु शक्ति सम्पन्न देश बनाया। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गौर सोमवार को शक्तिनगर में स्व. श्री वाजपेयी की प्रतिमा अनावरण समारोह को संबोधित कर रही थी।
राज्य मंत्री श्रीमती गौर ने स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के कृतित्व और व्यक्तित्व से जुड़ी बातों का उल्लेख करते हुए कहा कि स्व. श्री वाजपेयी जी प्रखर वक्ता थे। उनके धुर विरोधी भी उनका लोहा मानते थे। स्व. श्री वाजपेयी जी भारतीय जनता पार्टी के प्रथम अध्यक्ष थे। प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने भारत को विश्व में नई ऊंचाईयाँ दिलाई।
राज्य मंत्री श्रीमती गौर ने शक्ति नगर मार्केट में 30 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन करते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों को करने में कमी नहीं रहेगी। उन्होंने रिकार्ड मतों से जीत दिलाने पर क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया। श्रीमती गौर ने कहा कि विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता से करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व एमआईसी पार्षद श्री सुरेश बाड़ीका ने की। श्री तीर्थराज मिश्रा, श्री योगेश सक्सेना और श्री अशोक पटेल विशेष अतिथि थे। पार्षद श्रीमती अर्चना परमार, पूर्व पार्षद श्रीमती रश्मि द्विवेदी, पार्षद श्री नीरज सिंह, श्री वारेलाल अहिरवार, श्री जितेन्द्र शुक्ला, श्री दीपक गुप्ता सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।