Type Here to Get Search Results !

तेज ठंड और घने कोहरे के बाद बारिश का दोर जारी

रात में हुई बारिश का

बेगमगंज। करीब 4 दिन से लगातार छह रहे कोहरे के बाद गत रात्रि में रुक-रुक कर बारिश होती रही। मावठे की बारिश से किसानों के चेहरे खिले, गेहूँ की फसलों के लिए ये बारिश अमृत के समान। तेज ठंड के बाद बारिश होने से बिगड़े ठंड के हालात। लोग अपने अपने घरों में कैद होने को हुए मजबूर। गर्म कपड़ों का सहारा लेते नज़र आ रहे है लोग। सर्दी से बचने के लिए दिन में ही अलाव जलाकर ताप रहे। मौसम विभाग के अनुसार दो तीन दिनों बाद एक बार फिर तेज ठंड का दौर होगा शुरू।

क्षेत्र में मौसम में बदलाव को देखते हुए एक बार फिर विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों तक क्षेत्र के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।एक सिस्टम अरेबियन सागर पर है जिसके आगे बढ़ने की संभावना है। इसके कारण भी एमपी में बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होने की संभावना जताई गई है । 

क्षेत्र में रात से शुरू हुई बारिश के चलते दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बादलों की आवाजाही के साथ कहीं कहीं बारिश दर्ज की गई। अगले 24 घंटे में भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक,  मिनिमम टेंपरेचर दो डिग्री और कम हो सकता है। ठंडी हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ने की आशंका है। अगले 3 दिन तक मौसम ऐसा ही रहने की आशंका जताई गई है। रात में हुई बारिश के चलते सुबह फूलों पर उसे जमी हुई नजर आई।

मौसम विभाग ने  एडवाइजरी  जारी करते हुए कहा है कि ड्राइविंग में सावधानी रखें कोहरा होने पर गाड़ी चलाते समय या किसी ट्रांसपोर्ट के जरिए ट्रैवल करते समय सावधानी रखें। ड्राइविंग धीरे करें और फॉग लाइट का इस्तेमाल करें। 

सिविल अस्पताल के सीबीएमओ दिनेश गुप्ता का कहना है कि जब तक इमरजेंसी न हो, तब तक बाहर निकलने से बचें और चेहरे को ढंक कर रखें। अस्थमा, ब्रोंकाइटिस से पीड़ित लोग लंबे समय तक घने कोहरे में रहने से बचें। इससे सांस से जुड़ी परेशानी बढ़ सकती है।

क्षेत्र के किसान बारिश होने से खुश नजर आ रहे हैं उनका कहना है सभी तरह की फसलों में इस बारिश से लाभ होगा पहले बोई गई फसलों को भी लाभ मिलने की बात कर रहे हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.