नवनियुक्त ज्योति श्रीवास्तव का |
बेगमगंज। कायस्थ समाज मे विगत लंबे समय से चित्रगुप्त सम्मान कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। रविवार को तलैयापुरा में अभियान समर्थक विनोद श्रीवास्तव के निवास पर आयोजित चित्रगुप्त सम्मान कार्यक्रम मे वरिष्ट समाजसेवी सुश्री ज्योति श्रीवास्तव को कायस्थ बंधु समिति भोपाल ने रायसेन जिले का संयोजक नियुक्त किया है। और उनसे उम्मीद जताई है कि समय समय पर अभियान के तहत रायसेन जिले के लोगो मे दहेज, मांसाहार के खिलाफ जन जागृति जैसे कार्यक्रमों मे विशेष रूप से सहभागिता निभाती रहेगी। ज्योति श्रीवास्तव पिछ्ले तीन साल से लगातार दहेज एवम मांसाहार मुक्त अभियान का समर्थन कर रहीं है। समिति के अध्यक्ष गिरीश श्रीवास्तव ने ज्योति श्रीवास्तव को पीला गमछा पहनाकर चित्रगुप्त सम्मान के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है। इस शुभ अवसर पर परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे है। गिरीश श्रीवास्तव के अनुसार अभी तक बेगमगंज सहित सम्पूर्ण रायसेन जिले से सौ के लगभग कायस्थ परिवार दहेज,मांसाहार,नशा मुक्त अभियान से जुड चुके है। कायस्थ समाज से दहेज जैसी कुप्रथा खत्म करने के लिए समर्थक एवं नियुक्त संयोजक के सहयोग से भोपाल सहित अन्य जिलो में घर घर चित्रगुप्त घर घर सम्मान कार्यक्रम आगे निरंतर चलते रहेगे।