विजेता टीम का |
बेगमगंज। तहसील के ग्राम ढिलवार में चल रही जिलास्तरीय कास्को बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक देवेन्द्र पटेल उपस्थित हुए।
क्रिकेट प्रतियोगिता में तहसील भर से दर्जनों टीमों ने भाग लिया था। सभी टीमों को हराकर फाइनल में पहुंचीं टारगेट क्लब बेगमगंज और ग्राम ढ़िलवार की टीम के बीच रोमांचक फाइनल मैच खेला गया। जिसमें टारगेट टीम ने ढिलवार को हराकर ट्राफ़ी पर कब्जा जमा लिया। प्रतियोगिता आयोजकों एवं अतिथि के द्वारा विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 21 हजार नगद एवं शील्ड टारगेट क्लब के कप्तान सुरजीत जाट आदि को प्रदान की गई। वहीं द्वितीय पुरुष्कार 11 हजार नगद एवं शील्ड ढिलवार के कप्तान को प्रदान की गई।