भोपाल। उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने मंदसौर के ग्राम ढिकनिया एवं बाबूखेडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कहा कि गरीब एवं पात्र व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना तीर्थ यात्रा करवाने के समान है। हर कमजोर व्यक्ति का ध्यान सरकार रखती है और प्रदेश सरकार हरसंभव मदद कर रही है।
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि हर परिवार को शुद्ध पानी मिले, इसके लिए जल जीवन मिशन बनाया गया। इस मिशन से घर-घर में नल से पानी मिलेगा। आयुष्मान कार्ड बनवाया गया जिससे बीमार व्यक्ति कहीं पर भी अपना फ्री में इलाज करवा सकता है। सरकार ने हर मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति की है। प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन के माध्यम से महिलाओं के आंसू पोंछने का काम सरकार ने किया है। ऐसी एक नहीं अनेकों योजनाएं सरकार ने बनवाई है। उन्होंने कहा कि भारत को विश्व गुरु के स्थान पर पहुंचने के लिए हम सभी को प्रयास करने होंगे। इसके साथ ही सभी लोग स्वच्छ भारत बनाने में सहयोग प्रदान करें। साफ सफाई में किसी भी तरह का संकोच न करें।