Type Here to Get Search Results !

हिट एंड रन एक्ट के विरोध में ड्राइवरों ने वाहन खड़े किए, आमजन परेशान

ड्राइवर की हड़ताल के चलते पहिए थमें

बेगमगंज। हिट एंड रन एक्ट के विरोध में ड्राइवरों ने वाहन खड़े किए, आमजन आवागमन के लिए हो रहे परेशान, वहीं आशंका के चलते पेट्रोल पंपों पर बड़ी भीड़ कई पंपों का पेट्रोल-डीजल का स्टॉक हुआ खत्म दिन भर रही  पंपों पर भीड़ । रसोई गैस आपूर्ति ट्रक भी प्रभावित हुए। 

प्रशासन अपनी तरफ से मैदान में उतरा  और डिपो पर भी बात की  ताकि टैंकर चल सकें। लेकिन यह मुद्दा शहर, प्रदेश स्तर का नहीं होकर ऑल इंडिया स्तर का है, जिससे दिक्कत हो रही है। 

पेट्रोल पंपों पर उंमड़ी भीड़

इंदौर-भोपाल मार्ग की लंबे रूट पर चलने वाली बसों के नहीं चलने के कारण आवागमन बाधित हुआ। एआईसीटीएसएल की बसें भी प्रभावित हुई है। लोकल  बसें जो ग्रामीण क्षेत्र में जाती हैं उनकी भी नहीं चलने से आवागमन प्रभावित हुआ है। उक्त कानून के विरोध में  ड्राइवर जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं।

आपको बता दें कि हाल ही में केंद्र ने हिट एड रंन एक्ट में बदलाव किया है अब इसमें एक्सीडेंट होने की दशा में दो वर्ष की जगह दस साल की सजा का प्रावधान है, थाने से जमानत नहीं होगी, घायल को सात लाख देना होंगे। घायल को अस्पताल नहीं पहुंचाने पर सजा होगी। यह एक अप्रैल से लागू होगा। इसी का विरोध ड्राइवर कर रहे हैं । वाहन मालिकों द्वारा दबाव बनाने पर कई ड्राइवरों ने अपने वाहन मालिकों से नौकरियां छोड़ने तक का बोल दिया है।

दिन भर की पेट्रोल पंपों पर रही भीड़:- लोगों ने जब पता चला कि तीन दिन हड़ताल रहेगी तो पेट्रोल डीजल का स्टॉक करना शुरू कर दिया दोपहर 3 बजे के बाद माला पेट्रोल पंप पर पेट्रोल खत्म हो गया लोग बाग भटकते रहे।

बसों के पहिए भी हुए जाम बस ड्राइवर भी हड़ताल में हुए शामिल 

नए नियम सख्त होने से गुस्साए ड्राइवरों ने बसे के पहिये रोके जिससे यातायात तो प्रभावित हो रहा साथ में  लोगो को भी इस समस्या को भुगतना पड़ रहा है। ड्राइवरों का कहना है कि नए नियम सरकार वापिस ले वरना आगे और आंदोलन किया जाएगा ।

हड़ताल का असर स्कूल बसों आटो पर भी पड़ा है जहां स्कूल बस व ऑटो के ड्राइवरों ने भी हड़ताल पर जाने की स्कूल प्रबंधकों को सूचना दे दी है जिसके चलते कई स्कूलों ने अपने स्कूल की छुट्टी घोषित कर दी है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.