भोपाल। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री चेतन्य कुमार काश्यप ने मंत्रालय स्थित अपने प्रतिकक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ प्रदेश में क्लस्टर्स विकास के परिदृश्य एवं कार्ययोजना की विस्तृत समीक्षा की। श्री काश्यप ने कहा कि प्रदेश में रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए क्लस्टर्स विकास पर बेहतर कार्ययोजना के साथ कार्यान्वयन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी यानि संकल्प 2023 के अनुसरण में प्रदेश में रोजगारमूलक क्लस्टर्स विकास पर तीव्रता से क्रियान्वयन हो। श्री काश्यप ने बुनियादी बिंदुओं पर कार्य करने एवं नियमों आदि में स्पष्टता रखने के निर्देश दिए। प्रदेश में क्लस्टर्स को दिए जाने वाली सामान्य सुविधाओं, रखरखाव, जल स्त्रोत, पहुंच मार्ग सहित विभिन्न आवश्यक बिंदुओं पर सूक्ष्मता से चर्चा हुई। प्रक्रियाधीन क्लस्टर्स, उन्नयन एवं नवीन तैयार क्लस्टर्स पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में विभाग के अतिरिक्त सचिव श्री शशिभूषण सिंह, संचालक श्री रोहित सिंह, संयुक्त संचालकद्वय श्री पंकज दुबे, श्री विनय तिवारी सहित विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित थे।