घायल का उपचार करते हुए |
बेगमगंज। कोल्ड डे जैसी स्थिति में नशा करके बाइक चलाना एक युवक को भारी पड़ गया ठंड के कारण बाइक से नियंत्रण खो बैठा और एक अज्ञात वाहन से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया यह तो अच्छा रहा कि वह हेलमेट लगाए था इसलिए सिर में चोट नहीं आ पाई चेहरे हाथ पैरों में ही चोट आ पाई।
सूचना पर 108 द्वारा उसे सिविल अस्पताल लाया गया जहां काफी मशक्कत के बाद डॉक्टर और ड्रेसर ने उसकी मलहम पट्टी की इस बीच घायल काफी उत्पात मचता रहा और अस्पताल स्टाफ को भी भला बुरा कहता रहा लेकिन अस्पताल स्टाफ की समझाश के बाद वह पट्टी करवाने पर राजी हुआ टाकें डलवाने और इंजेक्शन लगवाने से साफ इनकार कर दिया। डॉक्टर द्वारा काफी प्रयास किए गए लेकिन वह अफ शब्दों पर उतर आया। अस्पताल स्टाफ द्वारा परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया है और पुलिस को भी सूचना दी गई है।
आपको बता दें कि पिपरिया गांव निवासी राजा यादव पुत्र बिहारी लाल यादव शाम करीब 6 बजे बेगमगंज से मोटरसाइकिल के द्वारा अपने गांव पिपरिया जा रहा था वह काफी नशा किए हुए था जैसे ही वह लोहा मील से आगे सुल्तानगंज मार्ग पर नहर की पुलिया के पास पहुंचा ठंड के कारण वह बाइक पर से नियंत्रण खो बैठा विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन से जा टकराया जिससे उसके चेहरे हाथ पैरों में काफी चोट आ गई। सूचना पर 108 घटनास्थल पर पहुंची और घायल को लेकर सिविल अस्पताल ले आई जहां डॉक्टर और स्टाफ द्वारा अथक प्रयासों के बाद उसका उपचार किया गया। सूचना पर पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया है।