Type Here to Get Search Results !

पारदर्शिता के साथ जिम्मेदारियों का निर्वहन करें- ग्रामीण विकास मंत्री पटेल

भोपाल। पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने जिला योजना भवन मण्डला में विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों में समन्वय आवश्यक है। विकास कार्यों के लिए फंड की कमी नहीं है। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रदाय किए जाने वाले बजट का समय पर सदुपयोग करना सुनिश्चित करें। लोकसेवक पारदर्शिता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। बैठक में केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, विधायक श्री नारायण सिंह पट्टा, श्री चैनसिंह वरकड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि जिले के विकास को सुनिश्चित करने के लिए शासन और प्रशासन एक टीम के रूप में काम करें। देश व प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करें। विकास से संबंधित कार्य द्रुतगति से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य करने वालों को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी, कर्मचारियों में अच्छा कार्य करने वालों से सीखने की ललक होनी चाहिए। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि स्टॉप डेमों के रख रखाव के लिए जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए जिला स्तर पर नवाचार करें। जिन युवाओं को भी कौशल उन्नयन कार्यक्रम में प्रशिक्षित किया जा रहा है, उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिये अधिकारी फॉलोअप करें। अच्छा कार्य करने वाले स्व-सहायता समूहों से अन्य समूहों को अवगत कराते हुए उन्हें भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.