गणित दिवस पर आयोजित कार्यक्रम |
बेगमगंज। शा. हाई स्कूल उमरखोह मे म.प्र. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल म.प्र. शासन तथा राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद , भारत सरकार के सहयोग से राष्ट्रीय गणित दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य माखन लाल बघेले ने बताया कि हर साल 22 दिसंबर को इस खास दिन गणित के दिग्गज श्रीनिवास रामानुजन का जन्म हुआ था। इस कार्यक्रम का उददेश्य गणित के औपचारिक अध्ययन का सहारा लिए बिना ऐसे जोड़-तोड़ में निहित गणित को समझना है।
कार्यक्रम के स्त्रोत शिक्षक नीरज सिंह ठाकुर ने बताया कि एस रामानुजन ने दुनिया को दिए 35 सौ से अधिक सूत्र । श्री निवास रामानुजन को संख्या का जादूगर कहा जाता है। श्रीनिवास रामाजुजन को अनन्त को जानने वाला व्यक्ति भी जाना है।
संस्था के शिक्षक राम विशाल खरे ने बताया कि इस कार्यक्रम से समस्या का समाधान से छात्रों को गणित से अवगत कराना और उनकी मदद करना है।
संस्था के शिक्षक कमलेश साहू ने बताया कि अंको का जादू गतिविधियों का उपयोग से कक्षा में अवधारणा सुदृढीकरण के रूप में किया जा सकता है।
स्त्रोत व्यक्तियों के द्वारा माला द्वारा पाई का मान निकालना , एक के आगे शून्य बढाने से बढता मान , परावर्तन सममिति ,लंबे उतने ही चोड़े हैं आप कितना है, आपका वजन एक मिनट में , रुपए पैसे गिनना, वजन का अनुमान लगाना , कितना पानी है , कौन गिनेगा सबसे ज्यादा बीज , जन्मदिवस का मैजिक वर्ग बनाना , पिरामिड एवं घन के आयतन के बीच , शंकु गोले और बेलन की त्रिज्या का अनुपात 1ः2ः3 होगा , गोले और घन के आयतन में संबंध , ठोस 3 डी बहुभुजीय आकृतियों मे ईलर का सूत्र का सत्यापन कराना , पास्कल ट्रायंगल , जियो बोर्ड पर वृत्त संबंधी , पोस्टर प्रदर्शनी गतिविधि प्रश्न मंच प्रतियोगिताओं आयोजित की गई । आनन्द कुशवाहा , जीवन लोधी , संजय कुशवाहा , विशाला आदि को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र देकर पुरुस्कृत किया गया ।
छात्रो ने अपने फीड बैक मे बताया कि गणित दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रायोगिक मण्डल लाभार्थीयों के लिए अधिक सार्थक सिद्व हुआ हैं साथ ही इस प्रकार की कार्यशालाओं की निरन्तरता आवश्यक हैं ताकि हम नवाचारी शिक्षण से निरन्तर अवगत होते रहें। संस्था के शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा ।