भोपाल। सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि प्रदेश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के विज़न अनुसार काम कर आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार प्रदेश में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अधिकारी सजग रहें जीरो टॉलरेंस पर काम करें। मंत्री श्री सारंग ने शनिवार को समन्वय भवन में सहकारिता विभाग की गतिविधियों की समीक्षा की।
मंत्री श्री सारंग ने कहा कि रोजमर्रा की जिंदगी में भी सहकारिता शामिल है। नागरिकों के जीवन की बेहतर बनाने के उद्देश्य से विभाग कार्य करें। अधिकारी सहकारिता की नींव को और अधिक मजबूत कर उसकी साख बढ़ाने में अपना उत्कृष्ट योगदान दें।
मंत्री श्री सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने किसान की समृद्धि के लिए सहकारिता आंदोलन को मज़बूत करने का काम किया है| यह संदेश हमें किसानों तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि ‘सहकार से समृद्धि' के विजन को साकार करने के लिए केंद्रीय सहकारिता मंत्री श्री शाह कार्य कर रहे हैं। प्रदेश में उन्हीं के विजन को आगे बढ़ाकर साकार करना है।