Type Here to Get Search Results !

बस-ट्रक भिड़ंत में 7 घायल, एनएच-39 में भीषण सड़क हादसा

भैरों टेक घाटी में हुआ हादसा, आधी रात से दोपहर तक लगा हरा जाम

पन्ना। नेशनल हाइवे-39 पन्ना-छतरपुर रोड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। 12-13 जनवरी की रात लगभग 3 बजे गुजरात से चित्रकूट जा रही टूरिस्ट बस और ट्रक में भैरों टेक घाटी में जोरदार भिड़ंत हो गई। यह भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए बस में सवार महिलाओ और पुरुषों सहित सात लोग घायल हो गए हैं। जिसमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवाया गया जहां एक कि हालात नाजुक होने के कारण प्राथमिक उपचार उपरांत मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया गया है। अन्य 6 घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय पन्ना में जारी है। घटना के बाद नेशनल हाईवे 39 की भैरों टेक घाटी में लंबा जाम लग गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई। सैकड़ों वाहन और हजारों लोग जाम में फंस गए, सूचना मिले ही पन्ना एसडीओपी एवं थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा गया। एवं जाम में फंसे यात्रियों को कंबल और जलपान की व्यवस्था करवाई। इसके साथ ही जाम खुलवाने प्रयास सुरु किया। कडी मषक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त बस और ट्रक क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया, तब कहीं आवागमन बहाल हो सका जिससे लोगों ने राहत की सांस ली, फिलहाल 6 घायलों का इलाज जिला अस्पताल पन्ना और 1 घायल का मेडिकल कॉलेज रीवा में इलाज जारी है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.