राष्ट्रीय बाल कांग्रेस के लिए तीन विद्यार्थियों का चयन |
बेगमगंज। राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय चयन समिति के अनुशंसा के आधार पर नगर बेगमगंज के तीन छात्र-छात्रों का चयन 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कॉग्रेस के लिए किया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर यह बाल वैज्ञानिक अपना शोध प्रस्तुत करेंगे। विज्ञान के क्षेत्र मे बाल विज्ञान कॉंग्रेस एक वैज्ञानिक जागरुकता की महत्वपूर्ण गतिविधि है । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरकतउल्हा विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति प्रो. एस के जैन थे। यह गतिविधि विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय ,भारत सरकार एवं राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी संचार परिषद -नई दिल्ली द्वारा आयोजित जाती है। दीपक सोनी जिला समन्वयक बाल विज्ञान कॉग्रेस ने बताया कि राज्य स्तरीय आयोजन मिलेनियम गुरुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स रातीबड़ भोपाल मे आयोजित हुआ । जहॉं कनिष्ठ वर्ग आयु 10 से 14 में अक्षांष सोनी मार्गदर्शिका शिक्षिका प्रिया राघव सेण्ट थॉमस कान्वेण्ट स्कुल बेगमगंज परियोजना ‘गोंड जनजातियों द्वारा त्वचा रोगों में उपयोग किए जाने वाले कुछ पौधों का अवलोकन‘ , सिनियर वर्ग मे आयु 14 से 17 में, एमएलबी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल बेगमगंज की बाल वैज्ञानिक जैसिका यादव मार्गदर्शक शिक्षक दीपक सोनी कि परियोजना पवित्र पौधे , उपयोगिता तथा इनका स्वास्थ्य पर प्रभाव का अध्ययन तथा बाल वैज्ञानिक भाग्य लक्ष्मी मार्गदर्शिका शिक्षिका शर्मिला यादव सेन्ट थॉमस कान्वेण्ट स्कूल बेगमगंज की परियोजना नगर बेगमंगज आसपास पारंपरिक जैव लाइव फेंसिंग पर अध्ययन किया था। राष्ट्रीय बाल विंज्ञान कांग्रेस 2023-24 का मुख्य विषय स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारिस्थितिकी तंत्र को समझना है। इसके अंतर्गत उप विषय अपने पारिस्थितिकी तंत्र को जानें, स्वास्थ्य, पोषण और कल्याण को बढ़ावा देना, पारिस्थितिकी तंत्र और स्वास्थ्य के लिए सामाजिक और सांस्कृतिक प्रथाएँ, आत्मनिर्भरता के लिए पारिस्थितिकी तंत्र आधारित दृष्टिकोण तथा पारिस्थितिकी तंत्र और स्वास्थ्य के लिए तकनीकी नवाचार को रखा गया था।
राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर जिला शिक्षाधिकरी एम एल राठौरिया , प्राचार्य डाईट , जिला विज्ञान समिति के अध्यक्ष अनिल दिक्षित एवं एडी पीसी मनीराम बागड़ी, संस्था प्राचार्य एवं विकास खण्ड शिक्षाधिकारी राजेद्र कुमार श्रीवास्तव , प्राचार्य सिस्टर मर्सी सेंट थॉमस कान्वेण्ट स्कूल , समाज सेवी संतोष कंडया मानव सेवा समिति सहित गणमान्य नागरिकों ने बाल वैज्ञानिको के चयन पर बधाईयॉ दी है।