22 जनवरी को निकली जाने वाली शोभायात्रा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
जनवरी 19, 2024
0
बेगमगंज। 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला के मंदिर का उद्घाटन है इसको लेकर शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी इसमें सभी समुदाय के लोग क्षेत्र की गंगा जमुनी परंपरा का निर्वाहन करते हुए कार्यक्रम को संपन्न कराएं, प्रशासनिक स्तर पर जो भी व्यवस्थाएं हैं उन्हें पूरी तरीके से किया जाएगा।
थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में एसडीएम सौरभ मिश्रा ने उक्त बात कही। हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष संजय सोलंकी ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि 22 जनवरी को सुबह 9 बजे दशहरा मैदान से शोभायात्रा शुरू की जाएगी जो नया स्टैंड, पुराना स्टैंड, गांधी बाजार, कबीट चौराहा, बजरिया, मलंग का तकिया से जगदीश मंदिर माला फाटक वहां से जामा मस्जिद, पक्का फाटक होते हुए पुराना बस स्टैंड पर आकर दोपहर करीब एक बजे समाप्त होगी।
शोभायात्रा के संबंध में एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने शासन की गाइडलाइन अनुसार बताया कि किसी भी तरह के उत्तेजक नारे नहीं लगाए जाएंगे या किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले गाने, भजन नहीं बजाए जाऐ, इस बात का ख्याल रखा जाए वही जुलूस में इस बात पर नजर रखी जाए कि कोई उपद्रवी तत्व जुलूस में शामिल होकर शांति भंग करने का प्रयास न करें। सभी समाजों के लोग कार्यक्रम में शामिल हो इसके प्रयास किए जाएं।
धोनी विस्तारक यंत्रों का उपयोग धीमी आवाज में किए जाने की भी निर्देश दिए गए। कार्यक्रम के संबंध में सभी समाजों के लोगों से राय मशवरा किया गया। चल समारोह मार्ग पर पड़ने वाले धार्मिक स्थलों पर पुलिस के साथ दोनों ही समुदाय के लोगों के मौजूद रहने की हिदायत भी दी गई। तथा हिंदू एवं मुस्लिम समुदाय से पांच पांच लोगों की एक समिति कायम करने के लिए नाम हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष संजय सोलंकी, मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष शकील खान से प्रशासन को देने के लिए कहा गया है।
बैठक में काफी संख्या में लोग शामिल हुए जिसमें प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी, पूर्व नपा अध्यक्ष मलखान सिंह जाट, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष संजय सोलंकी, मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष शकील खान ठेकेदार, जैन समाज अध्यक्ष अक्षय जैन सर्राफ, नगर मंडल अध्यक्ष कमल साहू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा, मो. मतीन सिद्दीकी एडवोकेट, चांद मियां एडवोकेट, बद्री विशाल गुप्ता एडवोकेट, रार एन रावत, राजेंद्र सोलंकी, राकेश भार्गव, गजेंद्र ठाकुर, बबलू यादव, सुनील शर्मा, पार्षद,अजय जैन, प्रवीण जैन, गुलाब रजक, राजेश यादव, पूर्व पार्षद मुन्ना अली दाना, डॉ जितेंद्र तोमर, महेश नेमा, जयप्रकाश जैन, सत्तू महाराज, नासिर नवाब, मनोज गुप्ता, शरद शर्मा, राशिद मीर, बिट्टू यादव, विशाल शिल्पकार समेत आनेको लोग उपस्थित थे।
Tags