Type Here to Get Search Results !

रात से लेकर सुबह 11 बजे तक छाया रहा कोहरा, कोहरे से जनजीवन अस्तव्यस्त

घने कोहरे का

बेगमगंज। क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बुधवार को रात  से ही क्षेत्र में कोहरे व शीतलहर ने अपना असर दिखाया। क्षेत्र में कोहरा सुबह 11 बजे तक ठंडी हवा के साथ छाया रहा। करीब सुबह 11 बजे के बाद कोहरे का असर सामान्य हुआ। कोहरे के चलते क्षेत्र में कड़ाके की शीतलहर से आम जनजीवन अस्त व्यस्त दिखाई दिया। क्षेत्र में कोहरे के असर के चलते विजिबिलिटी मात्र तीस मीटर तक रह गई एवं घने कोहरे के कारण हाईवे व ग्रामीण सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। तेज घने कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार भी थमी हुई दिखाई दी। वही सर्दी से बचने के लिए लोग दिन में ही अलाव जलाकर ताप्ते नजर आए, दुकानदारों का भी यही हाल था ग्राहकों को सामान देने के बाद वह अपनी- अपनी दुकान पर आग जलाए हुए देखे गए जिसमें दुकान मालिक, कर्मचारी और ग्राहक हाथ सेंकते दिखाई दिए।

तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है, जिससे ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. अभी इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. दरअसल, आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक तापमान 14.4 डिग्री बताया गया है। जिसका सीधा असर जिंदगी की रफ्तार पर दिखाई दे रहा है. सड़कों पर फर्राटे भरने वाली गाड़ियां रेंगती नजर आ रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.