भोपाल। चीता प्रोजेक्ट का आज एक बार फिर झटका लगा है, आज मंगलवार को एक और चीते के दम तोड़ दिया, ये चीता 17 सितंबर 2022 को पहली खेप में 8 चीतों के साथ नामीबिया से भारत आया था जिसे पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन पर अपने हाथ से बाड़े में छोड़ा था और चीता प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी, चीता शौर्य की मौत के साथ अब तक 10 चीतों की मौत हो चुकी है, लगातार हो रही मौतें प्रोजेक्ट पर सवाल खड़े कर रही हैं।
प्रोजेक्ट डायरेक्टर की तरफ से जारी प्रेसनोट में कहा गया कि चीता शौर्य आज सुबह करीब 11 बजे ट्रेकिंग टीम को अपने बाड़े में अचेत मिला था, उसे तत्काल इलाज दिया गया, उसे सीपीआर दिया गया, चीता शौर्य ने थोड़ा रिस्पोंस भी दिया लेकिन कॉम्प्लीकेशन्स के कारण वो उबर नहीं पाया और फिर 3:17 बजे उसकी डेथ हो गई।
आपको बता दें कि चीता शौर्य भारत आने वाली सबसे पहली चीता खेप का हिस्सा था, उसे 17 सितंबर 22 को 8 चीतों के साथ नामीबिया से विशेष विमान से लाया गया था, पीएम नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर चीता प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी और नर चीता शौर्य के साथ दो अन्य चीतों को बाड़े में छोड़ा था, इसके बाद 12 चीते दक्षिण अफ्रीका से 18 फरवरी 2023 को आये थे।
कूनो नेशनल पार्क में अब तक 10 चीतों की मौत
27 मार्च को सबसे पहले किडनी में संक्रमण के चलते चार साल की मादा चीता साशा की मौत हुई, इसकी बीमारी के बाद बहुत प्रार्थनाएं की गई लेकिन कुछ काम नहीं आई।
23 अप्रैल को नर चीता उदय की मौत हो गई, मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया। उदय को उसके बाड़े में लड़खड़ाकर चलते हुए अचानक बहोश होते देखा गया था।
9 मई को बाड़े में दो नर चीतों अग्नि और वायु के साथ संघर्ष में मादा चीता दक्षा की मौत हो गई।
23 मई को कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता सियाया (ज्वाला) के चार शावकों में से एक चीता शावक की मौत हुई।
25 मई को चीता ज्वाला के दो अन्य शावकों की मौत हो गई ।
11 जुलाई को नर चीता तेजस की मौत हो गई। इसकी मौत का कारण ट्रॉमेटिक शॉक बताया गया।
14 जुलाई को नर चीता सूरज की मौत हो गई, निगरानी दल को ये घायल अवस्था में मिला था।
2 अगस्त को मादा चीता धात्री (टिबलिसी) की मौत हुई।
16 जनवरी 2024 को आज नर चीता शौर्य की हुई मौत।