चंदेरी। नगर के अति प्राचीन श्री श्री 1008 श्री बलखंडी बब्बा महाराज स्थान परिसर पर हुआ संगीतमयी राम कथा का आयोजन, प्रथम दिवस विशाल कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाएं अति प्राचीन लक्ष्मण जी मंदिर परमेश्वर तालाब पर एकत्रित होकर पुजारी द्वारा पूरे मंत्र उपचार से कलश पूजन किया गया, इसके उपरांत कलश सर पर रखकर कतार में चल रही थी, साथ ही आगे श्री राम ध्वज लिए सिर पर रामायण जी लिए भक्तगण चल रहे थे, इस दौरान डीजे पर श्री राम धुन के साथ भक्तगण नाच गाकर राम भक्ति का आनंद ले रहे थे। कलश यात्रा में नगर के सभी भक्तगण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। जो दिवसी चलने वाली रामकथा में काशी से पधारे पंडित रामकृष्ण दुबे के मुखाग्र कथा का रसपान किया जाएगा, इस दौरान मंदिर पुजारी अनिल चौबे सभी भक्तजनों से अधिक से अधिक संख्या में राम कथा का रसपान करने के लिए आग्रह किया गया।
श्री श्री 1008 श्री बलखंडी बब्बा महाराज स्थान पर हुआ नौ दिवसीय राम कथा का आयोजन
जनवरी 14, 2024
0
Tags